In the 18th over of India's innings, Williams erred in length and Kohli had a few words for the bowler after sending the ball into the crowd. Moreover, Kohli enjoyed watching the ball sail all the way after making contact. Virat Kohli completed his 24th T20I fifty in 21 deliveries and finished on an unbeaten 70 off 29 with four fours and seven sixes. Kohli's knock that came at a strike rate of 241.38 was brutal and exquisite in equal measure.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने केसरिक विलियम्स से बदला ले लिया. तीसरे टी20 मुकाबले में विराट कोहली ने केसरिक विलियम्स की गेंद पर एक जोरदार छक्का लगाया. गेंद स्टेडियम पार चली गयी. खुद कप्तान कोहली ने इस छक्के को खूब एन्जॉय किया. इतना ही नहीं, छक्का जड़ने के बाद विराट कोहली ने गेंदबाज केसरिक विलियम्स को आँखों में आँखें डालकर करारा जवाब भी दिया. आपको बता दें, ये दिलचस्प नजारा भारत की पारी के 18वें ओवर में देखने को मिला. केसरिक विलियम्स गेंदबाजी कर रहे थे.
#KesrickWilliams #ViratKohli #INDvWI